मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 2.96 प्रतिशत घटकर 1.21 लाख इकाई पर |

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 2.96 प्रतिशत घटकर 1.21 लाख इकाई पर

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 2.96 प्रतिशत घटकर 1.21 लाख इकाई पर

:   Modified Date:  January 2, 2024 / 07:45 PM IST, Published Date : January 2, 2024/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर के महीने में उसका कुल वाहन उत्पादन सालाना आधार पर 2.96 प्रतिशत घटकर 1,21,028 इकाई रहा है।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का उत्पादन 1,24,722 इकाई रहा था।

मारुति ने दिसंबर में कुल 1,19,518 इकाई का यात्री वाहनों का उत्पादन किया जो एक साल पहले के 1,24,135 इकाई की तुलना में 3.72 प्रतिशत कम है।

हालांकि, आलोच्य अवधि में हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ का उत्पादन एक साल पहले के 587 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 1,510 इकाई रहा।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक दिन पहले कहा था कि साल के अंत से पहले अपना थोक स्टॉक कम करने के लिए दिसंबर में उत्पादन घटाया गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)