मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहनों की कीमतें बढ़ाईं

मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहनों की कीमतें बढ़ाईं

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 12:09 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 12:09 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की।

मोटर वाहन निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडलों में वृद्धि का अनुमानित भारित औसत 0.45 प्रतिशत है।

कंपनी के अनुसार, नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू होंगी।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

भाषा निहारिका

निहारिका