नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22.21 प्रतिशत बढ़कर 2,17,854 इकाई हो गई। दिसंबर 2024 में यह 1,78,248 इकाई रही थी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री दिसंबर 2025 में 1,92,115 इकाई रही जबकि दिसंबर 2024 में यह 1,40,829 इकाई थी।
मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,78,646 इकाई रही जो 2024 की इसी अवधि में 1,30,117 इकाई थी।
ऑल्टो व एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री पिछले महीने 14,225 इकाई रही जो दिसंबर 2024 में 7,418 इकाई थी।
इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2025 में 78,704 इकाई रही जबकि 2024 के इसी महीने में यह 54,906 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि यूटिलिटी वाहनों ब्रेजो, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, विक्टोरिस और एक्सएल6 की कुल बिक्री दिसंबर 2024 की 55,651 इकाई के मुकाबले 73,818 इकाई रही।
निर्यात हालांकि दिसंबर 2025 में घटकर 25,739 इकाई रह गया जबकि दिसंबर 2024 में यह 37,419 इकाई था।
भाषा निहारिका
निहारिका