मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2030-31 तक सौर क्षमता बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2030-31 तक सौर क्षमता बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 11:51 AM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया वित्त वर्ष 2030-31 तक अपनी सौर क्षमता को 319 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए 925 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

कार बाजार की अग्रणी कंपनी ने दो नई परियोजनाओं के साथ अपनी सौर क्षमता 30 मेगावाट बढ़ाए जाने की भी घोषणा की।

कंपनी ने हरियाणा के खरखौदा में अपने नए संयंत्र में 20 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है। उसने मानेसर संयंत्र में 10 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता जोड़ी है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि इन अतिरिक्त संयंत्रों के साथ पिछले एक साल में कंपनी की सौर क्षमता 49 मेगावाट से बढ़कर 79 मेगावाट हो गई है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘हमारी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पर्यावरण दृष्टिकोण 2050 और भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान देने के अनुरूप…हम अपने परिचालन में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को व्यवस्थित रूप से बढ़ा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2030-31 तक मारुति सुजुकी की योजना 925 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 319 मेगावाट सौर क्षमता तक पहुंचने की है।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव