मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई पर

मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई पर

मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई पर
Modified Date: May 1, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: May 1, 2025 4:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सात प्रतिशत बढ़कर 1,79,791 इकाई रही।

मारुति सुजुकी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,68,089 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल में मामूली रूप से बढ़कर 1,38,704 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,952 इकाई थी।

 ⁠

ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल में घटकर 6,332 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,519 इकाई थी।

हालांकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री आलोच्य महीने में बढ़कर 61,591 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,953 इकाई थी।

ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 59,022 इकाई रही, जो एक साल पहले अप्रैल में 56,553 इकाई थी।

कंपनी ने पिछले महीने 11,438 ईको वैन की भी बिक्री की जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 12,060 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,349 इकाई रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 2,496 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 27,911 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,160 इकाई था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में