नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर में सात प्रतिशत बढ़कर 2,20,894 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2,06,434 इकाई बेची थीं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वाणिज्यिक वाहनों सहित उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,80,675 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,63,130 इकाई थी।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,76,318 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2024 में 1,59,591 इकाई थीं।
कंपनी ने कहा कि ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल वाली छोटी कारों की बिक्री घटकर 9,067 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी महीने में 10,687 इकाई थीं।
दूसरी ओर, कॉम्पैक्ट कार बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर की बिक्री बढ़कर 76,143 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2024 में 65,948 इकाई थीं।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय