नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,80,683 इकाई रही।
वाहन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,81,782 इकाई रही थी।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि डीलरों को उसके कुल घरेलू यात्री वाहनों की आपूर्ति आठ प्रतिशत घटकर 1,31,278 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,43,075 इकाई थी।
कंपनी की छोटी कारों की बिक्री आलोच्य महीने में घटकर 6,853 इकाई रही जो एक साल पहले अगस्त महीने में 10,648 इकाई थी।
वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,597 इकाई रही जो बीते साल इसी महीने में 58,051 इकाई थी।
हालांकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 14 प्रतिशत घटकर 54,043 इकाई रही, जबकि एक साल इसी महीने में यह 62,684 इकाई थी।
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,785 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 10,985 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,772 इकाई रही, जबकि एक साल पहले अगस्त महीने में यह 2,495 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 40 प्रतिशत बढ़कर 36,538 इकाई हो गया जो एक साल पहले इसी महीने में 26,003 इकाई था।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम