भारत में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट S-CNG, महज इतने रुपए देकर ला सकते हैं घर, जानें फीचर्स से लेकर अन्य सभी खासियतें
भारत में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट S-CNG, महज इतने रुपए देकर ला सकते है घर! Maruti Swift S-CNG launched in India
Maruti Swift S-CNG
नईदिल्ली। Maruti Swift S-CNG भारतीय बाजारों में स्विफ्ट कार का क्रैज बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए कंपनी ने भी इसे अब अपडेट किया है। कंपनी ने भारतीय बाजारों में स्विफ्ट की नई मॉडल S-CNG लॉन्च की है। वहीं कंपनी दावा किया है कि इसका माइलेज 30.39 किलोग्राम है। अगर आप भी स्विफ्ट कार खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है।
Read More: बाथरुम में नहाते हुए कैमरे में कैद हुआ ईशा कोप्पिकर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Maruti Swift S-CNG आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरु हो गई है। लेकिन इसकी डिलीवरी दीवाली के आसपास ही मिलेगा। मारुति स्विफ्ट S-CNG कंपनी ने लॉन्च तो कर दी है लेकिन इसे अभी शो रुम में नहीं आया है। ग्राहकों को बुकिंग के बाद दो महीने का इंतजार करना होगा। बता दें कि स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बन गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



