मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 135-145 रुपये प्रति शेयर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 135-145 रुपये प्रति शेयर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 135-145 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 24, 2020 7:07 pm IST

नई दिल्ली / मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा क्षेत्र की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 29 सितंबर को बोली के लिए खुलेगी और इसके लिए मूल्य दायरा 135- 145 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 3,05,99,017 शेयरों की पेशकश की गई है। निर्गम 29 सितंबर को खुलकर एक अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी ने एक आभासी संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

इस पेशकश के जरिये मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर लगभग 444 करोड़ रुपये और निचले मूल्य दायरे पर लगभग 413 करोड़ रुपये जुटाये जाने की उम्मीद है।

 ⁠

कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

एमडीएल को वर्ष 2006 में ‘मिनीरत्न’ का दर्जा प्राप्त हुआ है और यह भारतीय नौसेना के लिए विध्वंसक और पारंपरिक पनडुब्बी बनाने वाला एकमात्र शिपयार्ड है।

एमडीएल की आर्डर बुक 54,0470 करोड़ रुपये की है और यह देश में कोरवेट्स (छोटे युद्धपोतों) का निर्माण करने पहला शिपयार्ड है।

वित्त मंत्रालय में संयुक्त संचिव आलोक पांडे ने इस अवसर पर कहा कि कुछ क्षेत्रां पर कोविड- 19 का प्रभाव कम रहा है लेकिन एयरलाइंस और होटल क्षेत्र पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।

एमडीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नारायण प्रसाद ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल और स्वदेशीकरण कार्यक्रम से आगे जाकर 450-500 करोड़ रुपये की बचत होगी।

एमडीएल के वित्त निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव सिंघल ने कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5,535 करोड़ रुपये के राजस्व पर, अपनी सहयोगी कंपनी गोवा शिपयार्ड सहित 477 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में