मैकडॉनल्ड्स को रूस में अपने रेस्तरां कारोबार के लिए मिला खरीदार

मैकडॉनल्ड्स को रूस में अपने रेस्तरां कारोबार के लिए मिला खरीदार

मैकडॉनल्ड्स को रूस में अपने रेस्तरां कारोबार के लिए मिला खरीदार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 19, 2022 7:23 pm IST

शिकॉगो, 19 मई (एपी) फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने 30 साल तक कारोबार करने के बाद रूस में अपने रेस्तरां बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शिकॉगो की कंपनी ने बताया कि साइबेरिया में 25 रेस्तरां का संचालन करने वाले अलेक्जेंडर गोवोरो रूस में मैकडॉनल्ड्स के 850 रेस्तरां खरीदने और उन्हें नए नाम से शुरू करने के लिए सहमत हो गए है।

अमेरिकी कंपनी ने हालांकि बिक्री समझौते की राशि का खुलासा नहीं किया।

 ⁠

इससे पहले मैकडॉनल्ड्स ने सोमवार को कहा था कि वह यूक्रेन में सैन्य आक्रमण को लेकर रूस में अपना कारोबार बंद करेगी।

मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि बिक्री समझौते को अभी नियामकों की मंजूरी मिलनी बाकी है और कुछ सप्ताह में इसके पूरा होने की उम्मीद है।

बिक्री समझौते के तहत गोवोर ने मैकडॉनल्ड्स के 62,000 कर्मचारियों को पहले की शर्तों के आधार पर कम से कम दो वर्ष तक बनाए रखने पर भी सहमति जताई है।

एपी जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में