मेटा का भारत को लेकर बेहद रोमांचित, आशावादी नजरियाः संध्या देवनाथन |

मेटा का भारत को लेकर बेहद रोमांचित, आशावादी नजरियाः संध्या देवनाथन

मेटा का भारत को लेकर बेहद रोमांचित, आशावादी नजरियाः संध्या देवनाथन

:   Modified Date:  March 28, 2023 / 05:31 PM IST, Published Date : March 28, 2023/5:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सोशल मीडिया मंच फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा की एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजूद कंपनी भारत में अपनी संभावनाओं को लेकर रोमांचित और आशावादी नजरिया रखती है।

मेटा की भारत में प्रमुख और उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यहां ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया डिजिटल’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी भारत-केंद्रित उत्पादों एवं नवाचारों का विकास करना जारी रखेगी ताकि यहां डिजिटलीकरण की वजह से पैदा हुए व्यापक अवसरों का फायदा उठाया जा सके।

उन्होंने वैश्विक आर्थिक सुस्ती के असर के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘इस समय बुरी खबरें ही आ रही हैं। कभी कोई बैंक डूब रहा है, ब्याज दरें बढ़ने से बाजारों में अफरातफरी है, पूंजी बाजार सूख रहे हैं। मुझे लगता है कि वृहद-आर्थिक स्थिति अचानक ही खराब दिखने लगी है। ऐसी स्थिति में यह सोचना एक भुलावा होगा कि दुनियाभर में हो रही घटनाओं से भारत बेअसर रहेगा।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मुझे असल में भारत में जुझारूपन की कहानी दिखती है। मुझे लगता है कि यह तमाम चीजों की वजह से हो रहा है जिनमें आर्थिक जुझारूपन, डिजिटल संचालन और बेहद मजबूत एवं सशक्त स्टार्टअप पारिस्थितिकी शामिल है।’’

देवनाथन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मेटा भारत में हो रही घटनाओं को लेकर खासी रोमांचित और आशावादी बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दौर में लोगों को कुशल बनाने एवं प्रशिक्षण देने के साथ आजीविका पाने में भारतीयों को समर्थन देने में अपनी भूमिका की तरफ देख रहे हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)