समाचार के लिए गूगल से धनराशि लेने की ऑस्ट्रेलियाई योजना का माइक्रोसॉफ्ट ने किया समर्थन

समाचार के लिए गूगल से धनराशि लेने की ऑस्ट्रेलियाई योजना का माइक्रोसॉफ्ट ने किया समर्थन

समाचार के लिए गूगल से धनराशि लेने की ऑस्ट्रेलियाई योजना का माइक्रोसॉफ्ट ने किया समर्थन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: February 3, 2021 7:22 am IST

कैनबरा, तीन फरवरी (एपी) माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की उस योजना का समर्थन करती है, जिसके तहत बड़े डिजिटल मंचों से समाचार के लिए धनराशि लेने की बात कही गई है।

माइक्रोसॉफ्ट ने साथ ही कहा कि यदि गूगल देश छोड़कर जाती है, तो वह छोटे कारोबारियों के विज्ञापनों को बिंग में स्थानांतरित करने में मदद करेगी। बिंग माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन है।

इससे पहले गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने सीनेट की सुनवाई में कहा था कि यदि सरकार मसौदा योजना पर आगे बढ़ी, जिसके तहत उसे समाचार के लिए भुगतान करना पड़ेगा, तो वह ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन को बंद कर देगी।

 ⁠

इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया में माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने एक बयान में कहा कि उन्होंने और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन बैठक में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और संचार मंत्री पॉल फ्लेचर से कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट इस नए मसौदे का पूरी तरह समर्थन करता है।

मॉरिसन ने इस हफ्ते पुष्टि की कि उन्होंने नडेला से बिंग के ऑस्ट्रेलिया में गूगल की जगह लेने के बारे में बात की थी।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में