माइक्रोसॉफ्ट समस्या से मारुति का उत्पादन, आपूर्ति संचालन कुछ समय के लिए रुका

माइक्रोसॉफ्ट समस्या से मारुति का उत्पादन, आपूर्ति संचालन कुछ समय के लिए रुका

माइक्रोसॉफ्ट समस्या से मारुति का उत्पादन, आपूर्ति संचालन कुछ समय के लिए रुका
Modified Date: July 19, 2024 / 06:27 pm IST
Published Date: July 19, 2024 6:27 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम के वैश्विक व्यवधान के कारण वह आंशिक रूप से प्रभावित हुई और उत्पादन एवं वाहनों की आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हुई।

हालांकि मारुति सुजुकी ने कहा कि वह इस व्यवधान से निकलते हुए अपना परिचालन फिर से शुरू करने में सक्षम रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा, ‘आज कई देशों में कई कंपनियों पर एक वैश्विक आईटी समस्या का असर पड़ा। इस समस्या का सामना हमारी कंपनी को भी करना पड़ा।’

 ⁠

कंपनी ने कहा कि उसने तुरंत एहतियाती और सुधारात्मक कदम उठाने शुरू किए ‘और उत्पादन/डिस्पैच संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया।’

मारुति सुजुकी ने कहा, ‘कंपनी अब अपना परिचालन फिर से शुरू करने में की स्थिति में है।’ उन्होंने कहा कि उसे इस घटना से अपने प्रदर्शन पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।

भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के कई उपयोगकर्ताओं ने सेवाओं में भारी व्यवधान की सूचना दी है। व्यवधान पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर उपयोगकर्ता विभिन्न सेवाओं में व्यवधान को चिह्नित करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस तकनीकी व्यवधान की वजह से दुनिया भर में कई एयरलाइंस, बैंक, मीडिया संस्थानों के कामकाज में व्यवधान की खबरें आई हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में