माइक्रोसॉफ्ट, एनएसडीसी मिलकर भारत में एक लाख महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएंगे

माइक्रोसॉफ्ट, एनएसडीसी मिलकर भारत में एक लाख महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएंगे

माइक्रोसॉफ्ट, एनएसडीसी मिलकर भारत में एक लाख महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 28, 2020 8:31 am IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर भारत में अगले 10 महीनों के दौरान एक लाख से अधिक महिलाओं को डिजिटल कौशल सिखाएगा।

कंपनी ने बताया कि इस गठजोड़ के तहत 70 घंटे से अधिक की पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें डिजिटल साक्षरता, रोजगार संवर्धन, नैनो उद्यमशीलता और संचार कौशल जैसे विषय शामिल हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले एनएसडीसी के साथ देश में एक लाख युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने की साझेदारी कर चुकी है और ताजा घोषणा इस पहल का विस्तार है।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि नई पहल के तहत ग्रामीण समुदायों की योग्य महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में