मिंडा इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने सीएसई दक्षिण की 27.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

मिंडा इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने सीएसई दक्षिण की 27.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) मिंडा इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सीएसई दक्षिण सोलर प्राइवेट लिमिटेड में 27 लाख रुपये में 27.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

मिंडा ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया, ‘‘बोर्ड ने सीएसई दक्षिण सोलर प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य के 33,750 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जो कि 70 रुपये यानि 80 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर 27,00,000 रुपये बैठता है।”

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि इस अधिग्रहण के बाद, कंपनी के पास सीएसई दक्षिण की कुल चुकता शेयर पूंजी का 27.55 प्रतिशत हिस्सा होगा। इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण तमिलनाडु में कंपनी की इकाइयों के लिए सीएसई दक्षिण से सौर ऊर्जा लेने के लिए है।

इसमें कहा गया है कि यह निवेश की पहली किश्त होगी और एक महीने में की जाएगी। परियोजना के आगे बढ़ने पर बाकी निवेश किया जाएगा।

सीएसई दक्षिण, एक विशेष उद्देशीय कोष है जो वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को निजी खपत के लिए सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करने का करोबार करती है।

इसका वर्ष 2019 में गठन किया गया था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर