पीडब्ल्यूएल 15 जनवरी से, नीलामी के लिए 300 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया

पीडब्ल्यूएल 15 जनवरी से, नीलामी के लिए 300 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 02:46 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) अगले साल 15 जनवरी से शुरू होगी और एक फरवरी तक चलेगी। इसके सभी मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में होंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने शनिवार को यह घोषणा की।

आयोजकों ने पहले घोषणा की थी कि लीग के लिए दिल्ली एकमात्र स्थल होगा। इस लीग को कोविड-19 महामारी के कारण चार सत्रों के बाद निलंबित कर दिया गया था।

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह के अनुसार 20 से अधिक देशों के 300 से अधिक पहलवानों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। इन खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक विजेता, विश्व चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट और भारत के शीर्ष पहलवान शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छह टीमों में चार महिला पहलवानों सहित नौ पहलवान शामिल होंगे। सभी टीमों में पांच भारतीय और चार विदेशी पहलवान हो सकते हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द