मोरपेन लैबोरेटरीज को चौथी तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

मोरपेन लैबोरेटरीज को चौथी तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

मोरपेन लैबोरेटरीज को चौथी तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: May 4, 2021 9:24 am IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दवा कंपनी, मोरपेन लैबोरेटरीज ने मंगलवार को सूचित किया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा करीब दोगुना होकर 26.76 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिसका कारण अधिक आय प्राप्त होना है।

कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 11.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

मोरपेन लैबोरेटरीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 39.53 प्रतिशत बढ़कर 290.76 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 208.33 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में