विदेशों में तेजी के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव मजबूत
विदेशों में तेजी के बीच अधिकांश तेल-तिलहन के भाव मजबूत
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में सुधार दिखा जबकि प्लांट वालों द्वारा दाम नीचा बोलने से सोयाबीन तिलहन के दाम में मामूली गिरावट देखी गई। सुस्त कामकाज के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे लगभग एक प्रतिशत सुधार के साथ बंद हुआ जबकि शिकागो एक्सचेंज में भी सुधार जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विगत दिनों में सोयाबीन तेल के कम आयात और तेल मिलों की मांग बढ़ने से जो आयातित तेल, सोयाबीन डीगम लागत से नीचे दाम पर बेचा जा रहा था, वह स्थिति अब समाप्त हो गई है। सोयाबीन अब लागत वाले दाम पर बिक रहा है। आयात की कमी होने के बीच मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार रहा।
विदेशों में बाजार मजबूत होने के बीच मलेशिया में दाम ऊंचा बोले जाने के कारण पाम-पामोलीन तेल के दाम भी मजबूत रहे। मूंगफली का खुदरा दाम मंहगा बैठने के बाद मांग बढ़ने से बिनौला तेल के दाम में भी सुधार देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर, दिसंबर में सोयाबीन तेल का आयात घटने तथा सस्ता होने की वजह से इसकी मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल कीमतों में मजबूती आई। इस मजबूती के बावजूद सोयाबीन का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे ही बना हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि सरसों की नयी फसल के आने और उसकी खरीद करने के मकसद से, सरकार को अपना पहले का स्टॉक बेचने के बारे में सोचना चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,420-2,520 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,420-2,565 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,075-5,125 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,775-4,825 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


