आपूर्ति कम होने से सोयाबीन सहित अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार

आपूर्ति कम होने से सोयाबीन सहित अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार

आपूर्ति कम होने से सोयाबीन सहित अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार
Modified Date: January 16, 2024 / 08:40 pm IST
Published Date: January 16, 2024 8:40 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) देश में सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की आवक कम होने से तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सोयाबीन सहित अधिकांश तेल- तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए जबकि महंगे दाम पर लिवाली कम रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों में विशेषकर ‘सॉफ्ट ऑयल’ का आयात कम रहने के कारण आयातित सोयाबीन और सूरजमुखी तेल प्रीमियम के साथ बेचा जा रहा है। आगे पश्चिम एशिया के भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति के बीच खाद्य तेलों का आयात प्रभावित रहने की संभावना भी देखी जा रही है। भू-राजनीतिक तनाव की वजह से लालसागर का परिवहन मार्ग बाधित रहने के कारण अर्जेन्टीना और ब्राजील से देश में होने वाला आयात और प्रभावित हो सकता है।

सूत्रों ने कहा कि जब देशी तेल-तिलहन बाजार में आ रहे थे और देश में सस्ते आयातित तेल का अंधाधुंध आयात किया जा रहा था तो देश के तेल संगठनों ने इसको नियंत्रित करने के संबंध में सरकार के सामने अपनी बात को पुरजोर तरीके से नहीं पेश किया और अब जब दो तीन महीने से आयात कम हो रहा था तो उनकी ओर से कोई परामर्श जारी नहीं किया गया है।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों की कम आपूर्ति के कारण जिस सोयाबीन डीगम (कच्चातेल) तेल की लागत 78.50 रुपये किलो बैठती है वह बंदरगाह पर प्रीमियम राशि के साथ 83.50 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। इसी तरह प्रसंसकृत किये जाने के बाद सूरजमुखी तेल की लागत 89.50 रुपये किलो बैठती है जो प्रीमियम के साथ 92 रुपये किलो के भाव बेचा जा रहा है। वैसे सूरजमुखी तेल का स्टॉक बहुत कम है। प्रीमियम राशि के साथ खाद्य तेल की ये बिक्री देश में खाद्य तेलों के कम आयात और उसकी वजह से आपूर्ति के संकट को दर्शाती है।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,365-5,415 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,665-6,740 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,350-2,625 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,690 -1,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,690 -1,790 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,125 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,015-5,045 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,825-4,865 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में