नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) श्री रेणुका शुगर्स ने मंगलवार को कहा कि उसने 235.5 करोड़ रुपये में अनामिका शुगर मिल्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।
श्री रेणुका शुगर्स ने शेयर बाजार को बताया, ”अनामिका शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए उसके साथ 26 सितंबर 2023 को एक बाध्यकारी समझौता यानी शेयर खरीद समझौता किया गया।”
कंपनी का इरादा सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में उपस्थिति को मजबूत करना और उत्तर तथा पूर्वी भारत के बाजारों की जरूरत को पूरा करना है।
श्री रेणुका शुगर्स ने कहा कि वह संयंत्र का विस्तार और आधुनिकीकरण कर सकती है। इस अधिग्रहण के बाद अनामिका कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई बन जाएगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेफरोकेयर किडनी के इलाज के लिए मार्च 2026 तक 22…
57 mins agoनोमुरा ने 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान…
17 hours ago