एमआरएफ के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मामेन बने एटीएमए के चेयरमैन

एमआरएफ के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मामेन बने एटीएमए के चेयरमैन

एमआरएफ के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मामेन बने एटीएमए के चेयरमैन
Modified Date: March 12, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: March 12, 2025 6:29 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) वाहन टायर विनिर्माता संघ (एटीएमए) ने बुधवार को कहा कि एमआरएफ लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) अरुण मामेन को संगठन का नया चेयरमैन चुना गया है।

एटीएमए ने बयान में कहा कि मामेन ने सिएट लिमिटेड के एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी से तत्काल प्रभाव से पदभार संभाला है।

 ⁠

भारत में वाहन टायर क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय उद्योग निकाय ने कहा कि ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक हिरोशी योशिजाने इसके नए वाइस चेयरमैन बने हैं।

मामेन ने ऐसे समय एटीएमए के चेयरमैन का पदभार संभाला है जब संगठन वर्ष 2025 को, स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है।

अपनी नई भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय टायर उद्योग के पास दशक के दौरान एक प्रमुख वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने की योजना होनी चाहिए और वह नीतिगत सक्षमता की दिशा में काम करेंगे ताकि उद्योग को विकसित देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और तकनीकी रूप से बेहतर बनाया जा सके।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में