एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

एमएसएमई इंजीनियरिंग निर्यातकों की इस्पात की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: June 6, 2021 10:19 am IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) क्षेत्र के इंजीनियरिंग निर्यातकों ने इस्पात की बढ़ती कीमतों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है। इन निर्यातकों का कहना है कि उद्योग को अलॉय और अन्य सामान उचित मूल्य पर चाहिए जिससे वैश्विक बाजारों में मूल्यवर्धित उत्पादों की निर्यात प़्रतिस्पर्धा को कायम रखा जा सके।

लुधियाना हैंड टूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि कई प्रतिद्वंद्वी देश विशेषरूप से चीन आदि विनिर्माण इकाइयों को इस्पात और अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराकर समर्थन देते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत धीरे-धीरे मूल्य वर्धित उत्पाद खंड में चीन से अपना बाजार गंवा रहा है। निर्यात में हालिया वृद्धि की वजह धातु और अन्य जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि तैयार इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है।

प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में रल्हन ने कहा कि एमएसएमई उद्योग को इस्पात उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे मूल्यवर्धित उत्पादों की निर्यात प्रतिस्पर्धा को कायम रखा जा सके।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में