ओएनडीसी से जुड़े दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों के एमएसएमई का राजस्व 20 प्रतिशत बढ़ाः रिपोर्ट

ओएनडीसी से जुड़े दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों के एमएसएमई का राजस्व 20 प्रतिशत बढ़ाः रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:36 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सरकारी डिजिटल कारोबार मंच ओएनडीसी के साथ जुड़ने के बाद दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों में मौजूद सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के राजस्व में औसतन 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

भुगतान समाधान कंपनी ‘ईज़ी पे’ ने उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित अपनी रिपोर्ट में ओएनडीसी से जुड़ने वाली कंपनियों के बीच वृद्धि के रुझान को उजागर किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से सबसे अधिक संख्या में जुड़ने वाली एमएसएमई इकाइयां राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से संबंधित हैं।

पिछले एक साल में ईज़ी पे ने ओएनडीसी मंच से जुड़ने वाले एमएसएमई उद्यमों में भारी वृद्धि देखी है और वित्त वर्ष 2026-27 तक यह मंच एक लाख से अधिक व्यवसायों को जोड़ने की राह पर अग्रसर है।

ईज़ी पे के प्रबंध निदेशक निलय पटेल ने कहा, ‘‘ओएनडीसी के साथ हमारा सहयोग दर्शाता है कि कारोबार लोकतांत्रिक, विकेंद्रीकृत और छोटे शहरों द्वारा संचालित हो सकता है।’’

ओएनडीसी मंच पर मौजूद शुरुआती वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में शामिल ईज़ी पे खुदरा और वित्तीय सेवाओं के एकीकरण समाधान की पेशकश करती है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)