बॉन्ड से 3,126 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी एमटीएनएल
बॉन्ड से 3,126 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी एमटीएनएल
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सरकार की गारंटी वाले ऋण बॉन्ड के जरिये 3,126 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। कंपनी द्वारा सोमवार को दायर एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई है।
वर्ष 2022 में मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के दूसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी।
मंत्रिमंडल ने पूंजीगत व्यय के लिए वित्तीय सहायता, ग्रामीण लैंडलाइन के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण, बही-खाते को दबाव मुक्त करने के लिए वित्तीय सहायता, समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया के निपटान और बीएसएनएल के साथ बीबीएनएल के विलय के लिए सहायता को मंजूरी दी थी।
इस साल जनवरी तक एमटीएनएल पर कुल 28,581 करोड़ रुपये का कर्ज था। बजट अनुमान के अनुसार कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में 2,808 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की आशंका है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



