अगले पांच साल के लिए फिर चेयरमैन बने मुकेश अंबानी | Mukesh Ambani:

अगले पांच साल के लिए फिर चेयरमैन बने मुकेश अंबानी

अगले पांच साल के लिए फिर चेयरमैन बने मुकेश अंबानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 8, 2018/11:12 am IST

मुंबई। अंबानी परिवार के लिए एक और खुशी की बात है अगले पांच साल के लिए मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक बना दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयरधारकों ने एक बार फिर से मुकेश अंबानी के पद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें – मुंबई में बारिश का कहर,विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी

यहां ये बता दें कि मुकेश अंबानी 1977 से कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट्रेड में शामिल हैं। 2002 में उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उन्हें कंपनी का  चेयरमैन बनाया गया था। तब से वे लगातार इस पद पर बने हुए हैं।अब उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय कंपनी की वार्षिक आम बैठक में लिया गया है। 

ये भी पढ़ें –राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, बीच रास्ते में रोककर की गई जांच

बताया जा रहा है की मुकेश अंबानी के कार्यकाल को पांच साल बढ़ाने के प्रस्ताव पर कुल वोटों में से 98.5 प्रतिशत मत प्रस्ताव के समर्थन में पड़े।भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने लगातार 10वें साल अपने सालाना बोनस में कोई परिवर्तन नहीं किया है. प्रस्ताव के मुताबिक अंबानी को सालाना 4.17 करोड़ रुपये का वेतन और 59 लाख रुपये के भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे. इसमें सेवानिवृत्ति लाभ शामिल नहीं है.

 

वेब डेस्क IBC24