मुकेश अंबानी के घर में आया नन्हा मेहमान, बेटी ईशा ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म
मुकेश अंबानी के घर में आया नन्हा मेहमान, बेटी ईशा ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म! Mukesh Ambani's daughter Isha gives birth to twins
Mukesh Ambani's daughter Isha gives birth to twins
मुंबई। Isha Ambani gave birth to twins उद्योगपतियों में शुमार नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। बेटी ईशा अंबानी ने को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी दादा के साथ ही अब नाना बन गए है।
Isha Ambani gave birth to twins बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का आदिया रखा गया है। ईशा अंबानी की शादी जाने-माने बिजनेसमैन और पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। अंबानी और पीरामल परिवार ने रविवार दोपहर को मीडिया स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी।
बता दें कि ईशा अंबानी की शादी चार साल पहले मुंबई में हुई थी। मुकेश अंबानी के परिवार में अब तीन छोटे बच्चे हो गए हैं। उनके बेटे-बहू आकाश और श्लोका को एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी है। मुकेश और नीता अंबानी कई मौकों पर अपने पोते पृथ्वी के साथ देखे गए हैं।

Facebook



