बड़े मिलों की मांग से सरसों तेल-तिलहन में सुधार
बड़े मिलों की मांग से सरसों तेल-तिलहन में सुधार
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) बड़े मिलों की मांग बढ़ने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों तेल तिलहन के दाम में सुधार आया। वहीं आपूर्ति कम रहने से सोयाबीन तेल तथा सोयाबीन की तेजी के असर से हल्के माने जाने वाले (सॉफ्ट आयल) बिनौला तेल के दाम में मजबूती आई।
सामान्य एवं सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज साढ़े तीन बजे गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि शिकागो एक्सचेंज सोमवार रात मजबूत बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट-बढ़ जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बड़े तेल मिल वाले सरसों के दाम बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं जिस कारण इसके दाम मजबूत बंद हुए। हालांकि दाम ऊंचा होने की वजह से सरसों की लिवाली प्रभावित है। सरसों के हाजिर दाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार के बावजूद सूरजमुखी, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला के दाम एमएसपी से काफी कमजोर बने हुए हैं।
सूत्रों ने कहा कि आयात घटने की वजह से मंडियों में सोयाबीन की आवक कम है और स्थानीय किसान एमएसपी पर खरीद की आस में मंडियों में आवक कम ला रहे हैं जिससे आपूर्ति प्रभावित है। इस कारण सोयाबीन तेल के दाम मजबूत रहे। सोयाबीन तेल के असर से सॉफ्ट आयल माने जाने वाले बिनौला तेल में भी तेजी रही।
सामान्य और सुस्त कामकाज के कारण मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,420-2,520 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,420-2,565 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,175 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,175 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


