नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल (बोर्ड) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों से पहले 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
मुथूट फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि बोर्ड ने सोमवार को 2024-25 के लिए 26 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य के 260 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी।
इसके अलावा, बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए निदेशक मंडल के कर्ज लेने के अधिकार को दो लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की सिफारिश की।
बोर्ड ने कंपनी के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में जॉर्ज जोसेफ की नियुक्ति को भी मंजूरी दी।
इसमें कहा गया है कि प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय