नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) मुथूट समूह की सूक्ष्म-वित्त इकाई मुथूट माइक्रोफिन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 11.52 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 960 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत 2,43,87,447 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 28,09,80,216 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
निर्गम के तहत खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 7.61 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 13.20 गुना अभिदान हासिल हुआ। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 17.47 गुना अभिदान मिला।
सार्वजनिक निर्गम के तहत 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 200 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
आईपीओ के लिए 277-291 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 284.99 करोड़ रुपये जुटाए।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम