नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

नदीम पटनी ब्लूम इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: December 10, 2020 3:12 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) दुनिया की प्रमुख फर्नीचर कंपनियों में से एक ब्लूम ने नदीम पटनी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनके पास भारत के साथ-साथ नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत पूरे दक्षिण एशिया में ब्लूम के परिचालन प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पटनी के पास क्षेत्र में 16 वर्षों का पेशेवर अनुभव है। वह ब्लूम से तब जुड़े थे जब कंपनी का भारत में एकमात्र कार्यालय था। बाद में 2017 में ब्लूम इंडिया को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया।

अपनी नियुक्ति पर पटनी ने बयान में कहा, ‘‘भारत एक बहुमुखी, जटिल देश है, जिसके पास चुनौती पूर्ण बाजार है। यह कुछ ऐसे दिलचस्प अवसर पेश करता है, जहां हमारे दशकों के अनुभव काम आते हैं।’

 ⁠

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में