नालको का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटा

नालको का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटा

नालको का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटा
Modified Date: February 10, 2023 / 09:51 pm IST
Published Date: February 10, 2023 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.1 प्रतिशत घटकर 256.32 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 830.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

नालको की एकीकृत आय पिछले वित्त वर्ष की की तीसरी तिमाही के 3,845.25 करोड़ रुपये गिरकर इस साल दिसंबर तिमाही में घटकर 3,356.30 करोड़ रुपये रह गई।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उत्पादन में भारी वृद्धि के बावजूद तिमाही में कम बिक्री, ऊंची लागत और चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के कारण लाभ घटा दिया।

नालको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्रीधर पात्रा ने कहा, “वैश्विक स्तर पर एल्युमिनियम की कीमतों में मजबूती और ऊंचे उत्पादन के साथ हम आश्वस्त हैं कि आगामी तिमाहियों में हमारा लाभ बढ़ेगा। हमें यह भी उम्मीद है कि चौथी तिमाही के परिणाम इस वित्त वर्ष के संपूर्ण परिणाम में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में