नालको का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,049 करोड़ रुपये पर
नालको का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,049 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नालको ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,049.48 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो सालाना आधार पर 78 प्रतिशत अधिक है।
नालको ने बृहस्पतिवार को एक बयान में अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 588 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने कहा कि जून तिमाही में उसकी आय 35 प्रतिशत बढ़कर 3,930.45 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,916.62 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में नालको का रसायन कारोबार से राजस्व 91 प्रतिशत बढ़कर 1,628.11 करोड़ रुपये और एल्युमिनियम कारोबार से राजस्व सात प्रतिशत बढ़कर 2,708.34 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,501.18 करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-जून, 2024 में यह 2,099.61 करोड़ रुपये था।
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
नालको इसके पहले अपने शेयरधारकों को दो अंतरिम लाभांश के तहत कुल आठ रुपये प्रति शेयर का भुगतान कर चुकी है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



