नालको का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 2,067 करोड़ रुपये पर

नालको का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 2,067 करोड़ रुपये पर

नालको का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 2,067 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 21, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: May 21, 2025 8:23 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नालको का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में दोगुना होकर 2,067.23 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से परिचालन आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (नालको) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 996.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 5,267.83 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,579.05 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का लाभ बढ़कर 5,267.94 करोड़ रुपये हो गया जो 2023-24 में 1,988.46 करोड़ रुपये था। परिचालन आय बढ़कर 16,787.63 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 13,149 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी की वृद्धि में उल्लेखनीय गति आई। यह कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मजबूत राजस्व वृद्धि से बिल्कुल साफ है।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में