नैटहेल्थ ने आगामी बजट में जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने की मांग की |

नैटहेल्थ ने आगामी बजट में जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने की मांग की

नैटहेल्थ ने आगामी बजट में जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने की मांग की

:   December 7, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा उद्योग के संगठन नैटहेल्थ ने बुधवार को आगामी बजट में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को युक्तिसंगत बनाने और बीमा पहुंच को छोटे शहरों एवं कस्बों में बढ़ाने की मांग की।

उद्योग निकाय ने वित्त मंत्रालय से अपने निवेदन में कहा कि अन्य उद्योगों के उलट स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र जीएसटी परिवर्तन के लाभों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं रहा है।

संगठन ने यह दावा भी किया कि जीएसटी से पहले की तुलना में अब स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अंतर्निहित कर बढ़े हैं।

नैटहेल्थ ने संपूर्ण लागत कर क्रेडिट का दावा करने के विकल्प के साथ सभी स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठानों (निजी और सरकारी दोनों) के लिए उत्पादित स्वास्थ्य सेवाओं पर पांच प्रतिशत योग्यता दर लगाने का प्रस्ताव किया है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)