राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में दिसंबर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट

राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में दिसंबर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 02:23 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) में दिसंबर 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि बाजार में कोयले की उपलब्धता पर्याप्त है।

कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2022 में एनसीआई 163.19 अंक पर था।

यह गिरावट बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपलब्धता के साथ बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति को दर्शाती है।

एनसीआई एक मूल्य सूचकांक है जो नीलामी तथा आयात कीमतों सहित सभी बिक्री मंचों से कोयले की कीमतों को संकलित करता है।

यह विनियमित (बिजली व उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में लेनदेन किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों पर गौर करता है।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (अस्थायी) दिसंबर, 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 155.44 अंक पर रहा।’’

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ एनसीआई का नीचे की ओर जाना एक अधिक न्यायसंगत बाजार, आपूर्ति और मांग की गतिशीलता में सामंजस्य का प्रतीक है। पर्याप्त कोयला उपलब्धता के साथ राष्ट्र न केवल बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है बल्कि अपनी दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है जिससे कोयला उद्योग मजबूत होगा और राष्ट्र के लिए एक समृद्ध भविष्य को बढ़ावा मिलेगा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय