राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी जयपुर में तीन अगस्त से

राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी जयपुर में तीन अगस्त से

राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी जयपुर में तीन अगस्त से
Modified Date: July 26, 2023 / 08:36 pm IST
Published Date: July 26, 2023 8:36 pm IST

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राज्य में राष्ट्रीय हथकरघा प्रदर्शनी तीन अगस्त से सात अगस्त तक राजधानी जयपुर में आयोजित की जायेगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रदर्शनी का आयोजन तीन से सात अगस्त तक जवाहर कला केंद्र और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में हथकरघा और खादी उत्पादों की शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मंगलवार को कहा कि एमएसएमई नीति 2022 के सफल कार्यान्वयन के साथ, हम बुनकरों, हथकरघा और खादी क्षेत्र के उत्पादकों को सशक्त बनाने, उन्हें स्थायी बाजार और फलने-फूलने के अवसर खोजने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 ⁠

इस कार्यक्रम में हथकरघा और खादी उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदर्शित करने के लिए 80 स्टॉल होंगे, जो बुनकरों और उत्पादकों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेंगे। इस आयोजन में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुनकर भी भाग लेंगे, अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा रमण

रमण


लेखक के बारे में