नवी मुंबई नगर निगम के बजट में कोई नया कर नहीं, व्यय के लिए 5,685 करोड़ रुपये आवंटित
नवी मुंबई नगर निगम के बजट में कोई नया कर नहीं, व्यय के लिए 5,685 करोड़ रुपये आवंटित
ठाणे, 25 फरवरी (भाषा) नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5,709.95 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी।
बजट में व्यय के लिए अधिकतम 5,684.95 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे 25 करोड़ रुपये का अधिशेष बचा है।
बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है, क्योंकि आने वाले महीनों में स्थानीय चुनाव हो सकते हैं।
बजट में बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए कर के दायरे से बाहर की संपत्तियों को शामिल करके राजस्व बढ़ाने का प्रस्ताव है।
एनएमएमसी आयुक्त और प्रशासक कैलाश शिंदे ने कहा कि बजट नवी मुंबई के निवास सूचकांक में सुधार लाने पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कारण पाम बीच रोड जैसे इलाकों में संपत्तियों के मूल्य 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर पांच लाख रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए हैं। इससे नगर निगम का राजस्व और बढ़ेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



