नजारा ने ब्रिटेन की फ्यूजबॉक्स गेम्स का 228 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया

नजारा ने ब्रिटेन की फ्यूजबॉक्स गेम्स का 228 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 04:17 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन स्थित आईपी-आधारित गेमिंग स्टूडियो फ्यूजबॉक्स गेम्स को 228 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की।

फ्यूजबॉक्स के 30 कर्मचारी मुख्य रूप से ब्रिटेन में कार्यरत हैं।

एक बयान में कहा गया, ‘‘भारत की एकमात्र सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध विविध गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने फ्यूजबॉक्स गेम्स के अधिग्रहण की घोषणा की है।’’

नजारा ने कहा कि वह फ्यूजबॉक्स को 228 करोड़ रुपये नकद सौदे में खरीदेगी।

फ्यूजबॉक्स इंटरैक्टिव स्टोरी गेम ‘लव आइलैंड’ प्रकाशित करता है और लोकप्रिय वैश्विक टीवी आईपी पर आधारित नए गेम विकसित कर रहा है।

नजारा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितीश मित्तरसेन ने कहा, ”हम एक आईपी आधारित वैश्विक गेमिंग व्यवसाय बनाने में बड़ा अवसर देखते हैं, जिसे भारत में हमारे मुख्य आधार से लाभ मिलेगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

अजय

अजय