मिश्रित उपयोग परियोजना के लिए एनबीसीसी ने दुबई में 1.5 करोड़ दिरहम की भूमि खरीदी

मिश्रित उपयोग परियोजना के लिए एनबीसीसी ने दुबई में 1.5 करोड़ दिरहम की भूमि खरीदी

मिश्रित उपयोग परियोजना के लिए एनबीसीसी ने दुबई में 1.5 करोड़ दिरहम की भूमि खरीदी
Modified Date: December 24, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने विदेशों में रियल एस्टेट कारोबार का विस्तार करने की योजना के तहत मिश्रित उपयोग परियोजना विकसित करने को दुबई में 1.5 करोड़ दिरहम (37 करोड़ रुपये) में लगभग 15,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एनबीसीसी ओवरसीज रियल एस्टेट एलएलसी के माध्यम से दुबई में विदेशी रियल एस्टेट परिचालन शुरू कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एनबीसीसी ओवरसीज रियल एस्टेट एलएलसी ने दुबई में 14,776.80 वर्ग फुट क्षेत्रफल का एक प्रमुख भूमि खंड 1.5 करोड़ दिरहम में मिश्रित उपयोग विकास के लिए खरीदा है।’’

 ⁠

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में