एनबीसीसी ने विकास परियोजनाओं के लिए सिडबी के साथ करार किया

एनबीसीसी ने विकास परियोजनाओं के लिए सिडबी के साथ करार किया

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 10:11 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 10:11 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में अपनी संपत्तियों के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते पर एनबीसीसी में मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) प्रदीप शर्मा और सिडबी में डीजीएम मानस रंजन हती ने हस्ताक्षर किये।

एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट विकास से जुड़ी कंपनी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण