एनडीबी ने राजीव रंजन को उपाध्यक्ष, मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया
एनडीबी ने राजीव रंजन को उपाध्यक्ष, मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित नव विकास बैंक (एनडीबी) ने मौद्रिक नीति समिति के पूर्व सदस्य राजीव रंजन को पांच साल के लिए उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है।
ब्रिक्स के नेतृत्व वाले बैंक ने बयान में कहा, ‘‘23 अगस्त, 2025 को, नव विकास बैंक के संचालन मंडल ने डॉ. राजीव रंजन को पांच साल के कार्यकाल के लिए एनडीबी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।’’
रंजन रिजर्व बैंक के अधिकारी रहे हैं। उनके पास 35 साल से अधिक का अनुभव है। 1989 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में अपना कार्यकाल शुरू करने के बाद, उन्होंने मई, 2022 से कार्यकारी निदेशक और मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य के रूप में कार्य किया है।
आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख और एमपीसी के सचिव के रूप में, रंजन ने मौद्रिक नीति और नकदी संबंधी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बयान के अनुसार, उनके व्यापक पेशेवर अनुभव में आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का नेतृत्व करना, सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में आर्थिक नीति विशेषज्ञ के रूप में कार्य करना (2012-15) और रिजर्व बैंक के अंतरराष्ट्रीय विभाग और बाह्य निवेश एवं संचालन विभाग में कार्य करना शामिल है।
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर और मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



