ऑनलाइन गेमिंग के आपूर्ति मूल्य के बारे में फैसला किए जाने से पहले विचार विमर्श जरूरी: कल्ला |

ऑनलाइन गेमिंग के आपूर्ति मूल्य के बारे में फैसला किए जाने से पहले विचार विमर्श जरूरी: कल्ला

ऑनलाइन गेमिंग के आपूर्ति मूल्य के बारे में फैसला किए जाने से पहले विचार विमर्श जरूरी: कल्ला

:   Modified Date:  August 2, 2023 / 10:37 PM IST, Published Date : August 2, 2023/10:37 pm IST

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा है कि जीएसटी परिषद की सिफारिश के अनुरूप कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के लिए आपूर्ति के मूल्य के सम्बंध में अंतिम निर्णय लिए जाने से पहले इस मुद्दे पर विस्तृत विचार विमर्श जरूरी है।

कल्ला ने बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की 51वीं बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य का मत रखा। वह इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

एक सरकारी बयान के अनुसार कल्ला ने कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिश के अनुसार कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के लिए भुगतान किए गए पूर्ण दांव मूल्य/अंकित मूल्य पर कर लगेगा।

वहीं आपूर्ति के मूल्य (वैल्यू ऑफ सप्लाई) के लिए परिषद की सिफारिश कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक समान है। इसलिए, आपूर्ति मूल्य के सम्बंध में अंतिम निर्णय लेने से पहले इस पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाना आवश्यक है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers