राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्णय में तेजी लाने की जरूरत: गडकरी |

राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्णय में तेजी लाने की जरूरत: गडकरी

राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्णय में तेजी लाने की जरूरत: गडकरी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 09:49 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 9:49 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अधिकारियों से राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए शीघ्रता से निर्णय लेने को कहा।

गडकरी ने वार्षिक राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए इस बात पर दु:ख जताया कि मंत्रालय तब तक फाइल आगे नहीं बढ़ाता जब तक कोई इसके लिए जोर से कुछ कहता नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कोई चिल्लाता नहीं, मंत्रालय में फाइल आगे नहीं बढ़ती… मंत्रालय के कम-से- कम दो प्रतिशत कर्मचारी जो समय पर निर्णय नहीं लेते, उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाना चाहिए।’’

अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाने वाले मंत्री ने यह भी बताया कि मंत्रालय के अधिकारी ठेकेदारों की बैंक गारंटी वापस करने में करीब एक साल का समय ले रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के करीब दो लाख मामले उच्चतम न्यायालय में लंबित हैं।

इसी कार्यक्रम में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने संबंधित पक्षों, इंजीनियरों और श्रमिकों के प्रयासों की सराहना की जो आधुनिक तरीकों का उपयोग करके देश के राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचे के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

राजमार्ग सचिव वी उमाशंकर ने विभिन्न पक्षों के बीच सहयोग बढ़ाकर विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विकसित करने की आवश्यकता दोहराई और सभी से उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)