हरित ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत: फडणवीस |

हरित ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत: फडणवीस

हरित ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत: फडणवीस

हरित ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत: फडणवीस
Modified Date: June 13, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: June 13, 2025 8:43 pm IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को राज्य ऊर्जा विभाग को हरित ऊर्जा विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने साथ ही समयबद्ध योजना के जरिये बिजली वितरण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात भी कही।

ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

फडणवीस ने कहा, ”आने वाले वर्षों में हरित ऊर्जा विकास पर ध्यान देने की जरूरत है और परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने वाली प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0’ दिसंबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए।

फडणवीस महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी (एमईडीए) को ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सभी सरकारी भवनों के सौरीकरण के लिए सर्वेक्षण पूरा करने और कार्यान्वयन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने मॉडल सौर गांव विकसित करने के लिए एमईडीए और राज्य बिजली वितरण कंपनी महावितरण से संयुक्त रूप से प्रयास करने को कहा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

लेखक के बारे में