नीम की परत वाले यूरिया से रसायनों का इस्तेमाल घटाने में, पैदावार बढ़ाने में मदद: गौड़ा

नीम की परत वाले यूरिया से रसायनों का इस्तेमाल घटाने में, पैदावार बढ़ाने में मदद: गौड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 30, 2021 1:07 pm IST
नीम की परत वाले यूरिया से रसायनों का इस्तेमाल घटाने में, पैदावार बढ़ाने में मदद: गौड़ा

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने रविवार को कहा कि 2015-16 में पेश की गयी नीम की 100 प्रतिशत परत वाली यूरिया से रसायनों का इस्तेमाल कम करने में, फसलों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिली है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इससे गैर कृषि उद्देश्यों के लिए यूरिया का व्यपवर्तन कम करने में भी मदद मिली है।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘2015-16 में पेश की गयी नीम की 100 प्रतिशत परत वाली यूरिया से रसायनों का इस्तेमाल करने, मिट्टी की सेहत सुधारने, कीटों एवं बीमारियों का हमला कम करने और पैदावार बढ़ाने में मदद मिली है।’

देश में किसानों उर्वरक के तौर पर यूरिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। सरकार इस पर काफी सब्सिडी देती है और इसका खुदरा मूल्य भी तय करती है।

इस समय यूरिया का अधिकतम खुदरा मूल्य 5,360 रुपए प्रति टन है। 2010 के बाद से यह इसी कीमत पर मिल रहा है।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)