नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) चालू वित्त वर्ष में 11 जनवरी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.82 प्रतिशत बढ़कर 18.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। आयकर विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि एक अप्रैल, 2025 से लेकर 11 जनवरी, 2026 के दौरान शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह 8.63 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जबकि गैर-कॉरपोरेट कर (व्यक्तिगत करदाता और हिंदू अविभाजित परिवार समेत) से 9.30 लाख करोड़ रुपये का संग्रह हुआ।
आयकर विभाग के मुताबिक, इस अवधि में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) से संग्रह 44,867 करोड़ रुपये का रहा।
इस दौरान कर रिफंड सालाना आधार पर 17 प्रतिशत घटकर 3.12 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 11 जनवरी तक 4.14 प्रतिशत बढ़कर लगभग 21.50 लाख करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार ने प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 25.20 लाख करोड़ रुपये रखा है, जो एक साल पहले की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है।
सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में एसटीटी से 78,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय