नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को पहले दिन 2.33 गुना अभिदान |

नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को पहले दिन 2.33 गुना अभिदान

नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को पहले दिन 2.33 गुना अभिदान

नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को पहले दिन 2.33 गुना अभिदान
Modified Date: July 17, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: July 17, 2023 8:22 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) सर्वर बनाने वाली घरेलू कंपनी नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को पहले दिन 2.33 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आकंड़ों के अनुसार, 631 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 88,58,630 शेयर के लिए 2,06,05,860 बोलियां मिलीं। निर्गम के लिये बुधवार तक आवेदन दिये जा सकते हैं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 3.61 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) में तीन गुना अभिदान मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में तीन प्रतिशत अभिदान मिले।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 206 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और 85,00,000 इक्विटी शेयर की बिक्री का प्रस्ताव है।

आईपीओ के लिये कीमत दायरा 475 से 500 रुपये प्रति शेयर है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

लेखक के बारे में