जीवन बीमा पॉलिसीधारकों के लिए नई सौगात, कंपनी ने किया जबरदस्त ऐलान, मिलने वाला है करोड़ों रुपये का बोनस
एचडीएफसी लाइफ अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस देने वाली है। अपनी शाखाओं के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई है।
HDFC Life Policyholders: अगर आपने निजी क्षेत्र की दिग्गज जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ की जीवन बीमा पॉलिसी लिया हुआ है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। एचडीएफसी लाइफ अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस देने वाली है। एचडीएफसी लाइफ द्वारा अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर दिया जाने वाला ये सबसे अधिकतम बोनस है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : छह अरब डॉलर की रुकी हुई सहायता को बहाल करने के लिए पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ करार किया
HDFC Life Policyholders: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने हर साल करीब 1,500 से 2,000 शाखाएं खोलने के साथ अगले तीन से पांच वर्ष के दौरान अपनी शाखाओं के नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई है।निजी क्षेत्र के बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा, ”एचडीएफसी लिमिटेड का और एचडीएफसी बैंक का प्रस्तावित विलय भविष्य में एक पूरी तरह से अलग पहलू लाएगा।”
Read more : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी 15,507 पर
HDFC Life Policyholders: इस रकम में से 1,803 करोड़ रुपये इसी वित्त वर्ष में पॉलिसीधारकों को मैच्योर होने वाली पॉलिसी पर या फिर कैश बोनस का रूप दे दिया जाएगा। फिलहाल एचडीएफसी लाइफ का शेयर 554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 775 रुपये के हाई को भी छूआ है। लेकिन इन लेवल से बाजार में आए गिरावट के चलते करीब 29 फीसदी नीचे आ चुका है। इस प्रकार पॉलिसीधारकों के भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई को वित्तीय तौर पर खुद और अपने आपको मजबूत करने के लिए निवेश किया हुआ है।

Facebook



