अमेरिका में नए रोजगार अवसर दो साल के निचले स्तर पर

अमेरिका में नए रोजगार अवसर दो साल के निचले स्तर पर

अमेरिका में नए रोजगार अवसर दो साल के निचले स्तर पर
Modified Date: May 2, 2023 / 10:25 pm IST
Published Date: May 2, 2023 10:25 pm IST

वाशिंगटन, दो मई (एपी) अमेरिका में रोजगार के नए अवसर मार्च में घटकर करीब दो साल के निचले स्तर पर आ गए। इसे ऊंची ब्याज दरों के समय श्रम बाजार में सुस्ती का संकेत माना जा रहा है।

श्रम विभाग ने मंगलवार को मार्च, 2023 के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में नियोक्ताओं ने 96 लाख रिक्तियों की जानकारी दी। यह संख्या फरवरी के करीब एक करोड़ रोजगार से कम है। इसके अलावा यह अप्रैल 2021 के बाद से सबसे कम रोजगार का मासिक आंकड़ा भी है।

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों की संख्या भी मार्च, 2023 में बढ़कर 18 लाख पर पहुंच गई। यह दिसंबर, 2020 के बाद का सर्वाधिक स्तर है।

 ⁠

नौकरी छोड़ने वालों की संख्या भी मार्च में गिरकर 39 लाख पर आ गई। यह मई 2021 के बाद की सबसे कम संख्या है। इस आंकड़े को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास का प्रतीक माना जाता है।

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी रोजगार बाजार अभी मजबूत बना हुआ है लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। फेडरल रिजर्व के बार-बार नीतिगत ब्याज दर बढ़ाने के फैसले से भी रोजगार परिदृश्य पर असर पड़ा है।

एपी प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में