Ration Card New Rules: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट! 1 मई से लागू होंगे ये नए नियम, जानें…

Ration Card New Rules from 1 May: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट! 1 मई से लागू होंगे ये नए नियम, जानें…

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 06:38 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 06:38 PM IST

Ration Card New Rules from 1 May: नई दिल्ली। बताया जा रहा है कि चावल ज्यादा दिया जाता था और गेहूं ज्यादा दिया जाता था लेकिन अब दोनों आपको बराबर-बराबर दिया जाएगा, ये सरकार का बड़ा फैसला है। राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि मुफ्त राशन लेने वालों के लिए सरकार ने राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को बहुत फायदा मिलने वाला है।

Read more: PCC Chief Deepak Baij Statement: ‘PM के पास कांग्रेस को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं’, PM मोदी के सरगुजा दौरे को लेकर PCC चीफ का बयान 

ऐसे होगा राशन वि​तरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मई 2024 के बाद राशन लेने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। यानि सिर्फ पात्र कार्ड धारक को ही सुविधा का लाभ मिलेगा। गांव-देहात में बैठे उपभोक्ताओं और दुकानदारों पर जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारी सीधे नजर रखेंगे और तुरंत ही दुकानदार पर एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी देश के कई हिस्सों से लगातार शिकायत आ रही है कि ऐसे लोग भी फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है।

साथ ही फ्री गेहूं और चावल उपभोक्ताओं को तौल में भी कम दिया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केंद्रों के लिए एक नई नीति बनाई। अब राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी शिकायत पर राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। लेकिन आप लोग देख रहे होंगे कि आप सभी को मुफ्त राशन दिया जा रहा है लेकिन दोगुना राशन नहीं दिया जा रहा है, इसलिए अब 2024 में नियमों के तहत आप सभी को फिर से दोगुना राशन दिया जाएगा।

ये राशन कार्ड होंगे रद्द

Ration Card New Rules from 1 May: दरअसल, कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन योजना शुरू की थी। सूचना मिल रही है कि लाखों लोग ऐसे फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है। कई ऐसे परिवार भी फ्री राशन लेने पहुंच जाते हैं जो टैक्स पेयर्स हैं और सरकारी जॅाब में हैं। इसके चलते ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता जो जरूरतमंद हैं। वहीं कई लोग फ्री राशन लेने के लिए कार से जाते हैं। इन सभी लोगों की जिला स्तर पर लिस्ट तैयार की जा रही है। साथ ही ऐसे लोगों को सरकारी लाभ से वंचित करने की योजना सरकार ने बनाई है।

राशन कार्ड आवेदन करने की पात्रता

— आवेदक का मूल निवासी होना चाहिए।
— आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
— परिवार की पात्रता के अनुसार राशन कार्ड जारी किया जाएगा।

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज

— कार्ड 2024 के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
— परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
— पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ
— पहचान पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र।
— पैन कार्ड
— बैंक पासबुक
— जाति प्रमाण पत्र
— आय प्रमाण पत्र

Read more: Amit Shah in Bemetra: ‘वोट बैंक की राजनीति में गई भुनेश्वर साहू की जान’, अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला… 

Ration Card New Rules from 1 May

राशन कार्ड लिस्ट कैसें देखें?

— राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
— इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
— क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जिले का चयन करना होगा।
— चयन के बाद अगले पेज पर आपको शहर का चयन करना होगा।
— अब आपके सामने आपके क्षेत्र के दुकानदार का नाम दिखाई देने लगेगा।
— आपको राशन कार्ड के कॉलम पर क्लिक करना होगा।
— क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की नई सूची खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp